माइक्रो ब्लॉगिंग और सोशल नेटवर्किंग कंपनी ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 1 बिलियन डॉलर (लगभग 76 अरब रुपए) की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने ट्वीट के जरिए इस बात की घोषणा की। अरबपति जैक डोर्सी अपनी संपत्ति का करीब 28 हिस्सा कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए दिया है।
I’m moving $1B of my Square equity (~28% of my wealth) to #startsmall LLC to fund global COVID-19 relief. After we disarm this pandemic, the focus will shift to girl’s health and education, and UBI. It will operate transparently, all flows tracked here: https://t.co/hVkUczDQmz
— jack (@jack) April 7, 2020