सुप्रीम कोर्ट ने TDSAT के अध्यक्ष के कार्यकाल में 3 महीने का किया विस्तार

सुप्रीम कोर्ट द्वारा दूरसंचार विवाद समाधान एवं अपील अधिकरण (Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal) के अध्यक्ष न्यायमूर्ति शिवा कीर्ति सिंह का कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। जस्टिस दीपक गुप्ता और संजय किशन कौल सहित चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) एसए बोबडे की बेंच ने जस्टिस शिवा कीर्ति सिंह के कार्यकाल को तीन महीने के लिए बढ़ाने का फैसला लिया। साथ SC बेंच ने अपने फैसले में, TDSAT सदस्यों की नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार को निर्देश भी दिया है।मुख्य न्यायाधीश एस ए बोबडे की अध्यक्षता वाली पीठ ने केंद्र को TDSAT सदस्यों के लिए नियुक्ति प्रक्रिया में तेजी लाने का भी निर्देश दिया क्योंकि प्रशासनिक सदस्य अक्टूबर 2018 में सेवानिवृत्त हो गए जबकि तकनीकी सदस्य 2019 में सेवानिवृत्त हो गए।

Rate Now post

You cannot copy content of this page