पराग राजा होंगे भारती अक्सा लाइफ इंश्योरेंस के नए एमडी, सीईओ

भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस ने पराग राजा को कंपनी का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। इस नियुक्ति के लिए भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) की मंaजूरी ली जाएगी। राजा 30 अप्रैल, 2020 के बाद पदभार संभालेंगे। वह विकास सेठ का स्थान लेंगे, जो पिछले ढाई साल से कंपनी की अगुवाई कर रहे थे।
भारती एक्सा लाइफ इंश्योरेंस में शामिल होने से पहले पराग राजा, जीवन बीमा उद्योग में लगभग 21 साल के करियर में 19 साल आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस में मुख्य वितरण अधिकारी थे और पूरे भारत में कंपनी का विस्तार करने के लिए रणनीतिक दिशा की योजना बनाने और उसे क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी निभाई थी।

Rate Now post

You cannot copy content of this page