दिल्ली सरकार ने COVID-19 संकट से निपटने के लिए 5T प्लान की कि घोषणा

दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए 5T प्लान किया शुरू। केजरीवाल का मानना है की यह प्लान काफी फायदेमंद शाबित होगा कोरोना से लड़ने में।

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार कोरोना को रोकने के लिए विशेष योजना पर काम कर रही जिसे उन्होंने 5T नाम दिया है। इसमें टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क और ट्रैकिंग ऐंड मॉनिटरिंग शामिल है।

केजरीवाल ने यह भी कहा कि अगर दिल्ली में 30 हजार ऐक्टिव मरीज भी हुए तो सरकार तैयार। फिलहाल दिल्ली में 500 मरीज हैं। केजरीवाल ने डॉक्टर, नर्स को इस जंग का अहम सिपाही बताया और पड़ोसियों से उनसे अच्छा बर्ताव करने को कहा।

Rate Now post

You cannot copy content of this page