Daily Current Affairs | 19 July 2019

Daily Current Affair Quiz in Hindi

हिंदी करेंट अफेयर्स 2019 प्रश्नोत्तरी, हिन्दी सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर 2019

विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए हिन्दी करेंट घटनाक्रम एवं समसामयिक घटनाओ पर आधारित प्रश्न

Current Affairs of 19 July 2019 for SSC, Banking, CLAT, IBPS, UPSC, MPSC, RPSC, BPSC, UPPSC, States PSC.

#DailyCurrentAffairs #HindiCurrentAffairs


भारत-ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक व्यापार समिति की लन्दन में बैठक

भारत-ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक व्यापार समिति (Joint Economic and Trade Committee-JETCO) की बैठक 15 जुलाई को लन्दन में आयोजित की गयी. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने इस बैठक में हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने व्यापार, वाणिज्य और सेवा क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात की, जो दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा देगा.

भारत–ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक व्यापार समिति: एक दृष्टि
द्विपक्षीय आर्थिक व्यापार और निवेश बढ़ाने की रणनीति के तहत भारत–ब्रिटेन संयुक्त आर्थिक व्यापार समिति का गठन 13 जनवरी, 2005 को किया गया था. भारत-ब्रिटेन के व्यापार और आर्थिक संबंधों की समीक्षा जेटको द्वारा प्रतिवर्ष वाणिज्य और उद्योग मंत्रियों के स्तर पर की जाती है.

पाकिस्तान ने अपने वायुक्षेत्र से भारतीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध हटाया

पाकिस्तान ने 16 जुलाई को अपने वायुक्षेत्र को सभी नागरिक उड़ानों के लिए खोल दिया है. भारतीय उड़ानों पर लगा प्रतिबंध भी हटा दिया गया है. पाकिस्तान ने फरवरी 2019 में बालाकोट हवाई हमले के बाद से अपने वायु क्षेत्र के अधिकांश हिस्से के इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी. पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र के बंद होने के कारण विभिन्न अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लंबे रूट से संचालित करना पड़ रहा था.


पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाबा गुरु नानक अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की नींव रखी गई

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बाबा गुरु नानक अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालय की नींव रखी गई है. यह विश्वविद्यालय सिख धर्म के संस्थापक बाबा गुरु नानक देव के जन्म स्थान ननकाना साहिब में स्थापित किया जायेगा. इसके निर्माण का प्रस्ताव एक दशक पहले आया था.


वर्ष 2020 में होने वाले ISSF निशानेबाजी संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी दिल्ली को दिया गया

अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) ने वर्ष 2020 में होने वाले संयुक्त वर्ल्ड कप की मेजबानी दिल्ली को दिया है. विश्व कप की तारीखों की घोषणा 15 जुलाई को की गयी. ISSF निशानेबाजी संयुक्त वर्ल्ड कप का आयोजन 15 से 26 मार्च 2020 तक होगा. संयुक्त विश्व कप में राइफल, पिस्टल और शॉटगन स्पर्धा के मुकाबले होते है.


अमेरिका ने फेसबुक पर पांच अरब डॉलर का जुर्माना लगाया

अमेरिकी संघीय व्यापार आयोग ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पांच अरब डॉलर का जुर्माना लगाया है. यह जुर्माना निजता और आंकड़ों की सुरक्षा में खामी की जांच से जुड़े एक मामले के लिए लगाया गया है. निजता जांच मामले में लगाया गया यह अब तक का सबसे अधिक राशि का जुर्माना है.

देश-दुनिया: एक दृष्टि

उस्‍ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्‍कारों की घोषणा: वर्ष 2018 के लिए उस्‍ताद बिस्मिल्लाह खां युवा पुरस्‍कारों की घोषणा हाल ही में की गयी. यह पुरस्कार संगीत नाटक अकादमी द्वारा दिया जाता है. अकादमी ने गुवाहाटी, असम में आयोजित सामान्‍य परिषद की बैठक में उस्‍ताद बिस्मिल्‍लाह खां युवा पुरस्‍कार, 2018 के लिए 32 कलाकारों का चयन किया है.

जून में कुल निर्यात 44.46 अरब डॉलर: जून 2019 के दौरान भारत से वाणिज्यिक वस्‍तुओं एवं सेवाओं का कुल निर्यात 44.46 अरब अमेरिकी डॉलर का होने का अनुमान लगाया गया है, जो जून 2018 की तुलना में 0.27 प्रतिशत की मामूली कमी को दर्शाता है.

ISSF जूनियर निशानेबाजी विश्व कप: जर्मनी के सुहल में चल रहे अंतर्राष्‍ट्रीय ISSF जूनियर निशानेबाजी विश्‍व कप में महिलाओं की दस मीटर एयर राइफल स्‍पर्धा में कल भारत ने दो स्‍वर्ण और एक रजत पदक जीता. पदक तालिका में भारत छह स्‍वर्ण, छह रजत और दो कांस्‍य पदक लेकर पहले स्‍थान पर है.

कर्नाटक में 18 जुलाई को विश्‍वास मत: कर्नाटक में 18 जुलाई को राज्‍य के मुख्‍यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी की सरकार विश्‍वास मत का सामना करेगी. यह घोषणा कर्नाटक विधानसभा के अध्‍यक्ष केआर रमेश कुमार ने बेंगलूरू में की.

चीन आर्थिक वृद्धि दर रिकॉर्ड निचले स्‍तर पर: चीन की आर्थिक वृद्धिदर इस वर्ष की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड निचले स्‍तर 6.2 प्रतिशत पर आ गई. पिछले 27 वर्षो में सकल घरेलू उत्‍पाद वृद्धि दर सबसे निचले स्‍तर पर रिकॉर्ड किया गया.

Rate Now post

You cannot copy content of this page