
june 2023
8 June 2023 Current Affairs in Hindi, Free Daily Current Affairs Quiz in Hindi, 6 June 2023 Current Affairs Quiz, June 2023 Current Affairs Quiz, June 2023 हर रोज फ्री करंट अफेयर्स की क्विज पढ़ें एकदम फ्री में , मासिक pdf महीने के अंत मे एकदम फ्री में वेबसाइट पर दी जाएगी।
8 June 2023 के महत्वपूर्ण Current Affairs का बेहतरीन क्विज। परीक्षा में करेंट अफेयर्स के 80-90% सवाल इसी में से आएंगे।
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
हमारा Current Affairs 2023 In Hindi पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है। नीचे आप Current Affairs 2023 Hindi, प्राप्त कर सकते हैं।
8 June 2023 Current Affairs in Hindi Quiz
Q1. सार्वजनिक क्षेत्र के किस बैंक ने हाल ही में इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू की है?
[A] बैंक ऑफ बड़ौदा
[B] स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
[C] पंजाब नेशनल बैंक
[D] बैंक ऑफ इंडिया
Show Answer
Q2. ‘विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस 2023’ की थीम क्या है?
[A] “Food safety is everyone’s business”
[B] “Food standards save lives.”
[C] “Safe food today for a healthy tomorrow”
[D] “Healthy Food, Healthy Future.”
Show Answer
Q3. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू किस देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार ”ग्रैंड ऑर्डर ऑफ द चेन ऑफ द येलो स्टार’’ से सम्मानित होने वाली पहली भारतीय बनीं हैं?
[A] इंडोनेशिया
[B] जापान
[C] द. कोरिया
[D] सूरीनाम
Show Answer
Q4. निम्नलिखित में से कौनसा राज्य खुद की इंटरनेट सेवा शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
[A] राजस्थान
[B] उत्तरप्रदेश
[C] केरल
[D] तमिलनाडु
Show Answer
Q5. निम्नलिखित में से किस दिन को प्रतिवर्ष विश्व महासागर दिवस के रूप में मनाया जाता है?
[A] 07 जून
[B] 08 जून
[C] 09 जून
[D] 10 जून
Show Answer

करेंट अफेयर्स या समसामयिकी से प्रश्न करीब-करीब सभी प्रतियोगिता परीक्षा में पूछे जाते हैं। इस सेक्शन के प्रश्न, दिन-प्रतिदिन के घटनाओं पर आधारित होते हैं इसलिए इस पर खाश ध्यान देने की जरूरत होती है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हमारी टीम ने दैनिक, साप्ताहिक, और मासिक घटना-चक्र और उन पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नों का संग्रह हिन्दी माध्यम में प्रस्तुत किया है, जो कि सभी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
Current Affairs के माध्यम से आप वर्तमान समय में घटित घटनाओं पर आधारित GK Questions And Answers की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही Today Current Affairs Pdf डाउनलोड कर सकते हैं।
करेंट अफेयर्स हिंदी में (Current Affairs in Hindi 2023) से जुड़े प्रतिदिन के अनुसार देश, विदेश, राज्य, राजधानी एवं राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय की शिक्षा विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर (Current Affairs Gk Questions in Hindi) के आधार पर प्रकाशित किए है साथ ही लेटेस्ट शिक्षा समसामयिक घटना की जानकारी भी करेंट जीके के इस पेज में मौजूद है।
प्रतिदिन हिंदी में करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs in Hindi) पढने के लिए आप इस पेज से जुड़े रह सकते हैं। यह सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगी।
हम आशा करते हैं कि आप सभी को यह सभी Current Affairs in Hindi पसंद आए होंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करके उनकी भी मदद करें। | Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और इसी तरह आपके लिए हम आगे भी बेहतरीन करेंट अफेयर्स के शानदार प्रश्नो का संग्रह लाते रहेंगे।
