550,000 एंटीबॉडी परीक्षण किट और 100,000 आरएनए निष्कर्षण किट की एक खेप को चीनी फर्मों द्वारा भारत भेजा गया।
चीन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी से लड़ने में मदद के लिए भारत को बृहस्पतिवार को 650,000 कोरोना वायरस चिकित्सा किट्स भेजी।
बीजिंग में भारत के दूत विक्रम मिस्री ने यहां पीटीआई-भाषा को बताया कि चीन से खरीदी जा रही 20 लाख से अधिक जांच किटों को अगले 15 दिनों में भारत भेजा जाएगा।
केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना वायरस से निपटने के लिए काफी कड़े कदम उठा रही हैं। महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, दिल्ली ऐसे राज्य इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हैं इन राज्यों में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है । महाराष्ट्र में अब तक 2916, दिल्ली में 1578, तमिलनाडु में 1242 और राजस्थान में अब तक कुल 1076 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के कहते हैं कि इस वक्त देश में 12,380 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 1498 लोग ठीक हो गए हैं जबकि 414 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं 10,477 संक्रमित लोग इस वक्त अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।