दिल्ली सरकार ने शुरू किया ‘Operation SHIELD’

दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में COVID-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए ‘Operation SHIELD’ शुरू किया है। ऑपरेशन शील्ड दिल्ली के लोगों को COVID -19 से बचाने के लिए 21 कोरोना प्रभावित इलाकों में लागू किया जाएगा।ऑपरेशन का मतलब है- (S) सील, (H) होम क्वारंटीन, (I) आइसोलेशन एंड ट्रेसिंग, (E) असेन्शल, (L) लोकल सैनिटाइजेशन, (D) डोर टु डोर चेकिंग।
ऑपरेशन SHIELD का मतलब
एस (S) का मतलब होता है कि जहां पर कोरोना के कुछ केस सामने आते हैं, उस एरिया को सील कर दिया जाता है। उस एरिया के लोग बाहर नहीं जा सकते हैं और बाहर से भी कोई उस एरिया में नहीं आ सकता है।
एच (H) का मतलब होम क्वारंटीन है। सील किए गए एरिया में रहने वाले सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया जाता है। वे अपने घर में ही रहेंगे, बाहर नहीं निकलेंगे। एरिया के अंदर रहने वाले लोग भी अपने घरों से बाहर बिल्कुल नहीं जा सकते।
आई(I) आइसोलेशन एंट ट्रेसिंग से जुड़ा है। कोरोना मरीज के कॉन्टेक्ट में आए हर शख्स को ट्रेस कर आइसोलेट किया जाता है। वे कहां-कहां घूमे हैं, इसकी जानकारी सीसीटीवी व मोबाइल के जरिए पता किया जाता है। सबकी पहचान कर आइसोलेट कर दिया जाता है।

ई(E) का मतलब जरूरी जरूरतों की चीजों से है। जरूरी चीजों की सप्लाई पूरी करने के लि डोर टू डोर डिलीवरी की जाती है और उन एरिया में जरूरत के सामान घर तक पहुंचा दिए जाते हैं।
एल (L) का मतलब लोकल सैनिटाइजेशन है। पूरे एरिया को केमिकल और दवाई से सैनिटाइज कर दिया जाता है।
डी(D) का मतलब डोर टू डोर चेकिंग से है। जिन एरिया को सील किया जाता है, वहां पर घर-घर जाकर पूछा जाता है कि कोई बीमार तो नहीं है। किसी में कोरोना के लक्षण तो नहीं है। एक-एक घर में जाकर पूछताछ की जा ती है। जिनमें लक्षण मिलते हैं, उनको आइसोलेट कर टेस्टिंग करवाई जाती है।

Rate Now post

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page