Current Affairs in Hindi Quiz, Free Daily Current Affairs Quiz in Hindi, 29 May 2023 Current Affairs Quiz, May 2023 Current Affairs Quiz, May 2023 हर रोज फ्री करंट अफेयर्स की क्विज पढ़ें एकदम फ्री में , मासिक pdf महीने के अंत मे एकदम फ्री में वेबसाइट पर दी जाएगी।
29 May 2023 के महत्वपूर्ण Current Affairs का बेहतरीन क्विज। परीक्षा में करेंट अफेयर्स के 80-90% सवाल इसी में से आएंगे।
Current Affairs in Hindi Quiz May 2023
Q1. हाल ही में भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्री शंकर ने अंतरराष्ट्रीय जंपिंग मीटिंग 2023 में कौनसा पदक जीता है?
[A] स्वर्ण पदक
[B] रजत पदक
[C] कांस्य पदक
[D] इनमें से कोई नहीं
Solution:- भारत के मुरली श्रीशंकर ने बुधवार को ग्रीस के कालिथिया में इंटरनेशनल जंपिंग मीटिंग 2023 में पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा में स्वर्ण पदक अपने नाम किया है। 24 वर्षीय एम श्रीशंकर ने अपने हमवतन और राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक जेसविन एल्ड्रिन को हराकर सीजन की सर्वश्रेष्ठ 8.18 मीटर की छलांग लगाई। जेसविन एल्ड्रिन ने 7.85 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता।
Q2. हाल ही में कौनसा देश विश्व का सबसे बड़ा कार निर्यातक देश बन गया है?
[A] अमेरिका
[B] चीन
[C] जापान
[D] दक्षिणी कोरिया
Solution:- जापान को पीछे छोड़ते हुए चीन दुनिया का सबसे बड़ा कार निर्यातक देश बन गया है। चीन का कहना है कि इस साल के शुरुआती तीन महीनों में ही वह, दुनिया के कार निर्यातक देशों में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया। पिछले सप्ताह जारी आंकड़ों के अनुसार ड्रैगन ने इस अवधि में 10.07 लाख वाहनों का निर्यात किया, जो 2022 की पहली तिमाही की तुलना में 58 प्रतिशत अधिक है। जबकि इसी दौरान जापान का निर्यात एक साल पहले की तुलना में छह फीसदी की बढ़त के साथ 9.5 लाख से अधिक रहा।
Q3. हाल ही में जारी “ग्लोबल लीडर अप्रुवल रेटिंग” में निम्न में से कौन शीष पर रहे हैं?
[A] एलेन बेर्सेट
[B] जो बाइडेन
[C] ऋषि सुनक
[D] श्री नरेन्द्र मोदी
Solution:- ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग में इस बार भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टॉप पर जगह मिली है। अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के एक सर्वे के अनुसार 78 प्रतिशत रेटिंग के साथ पीएम मोदी को दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता माना गया है। उनके बाद दूसरे नंबर पर 62 प्रतिशत के साथ स्विस राष्ट्रपति एलेन बेर्सेट हैं तो तीसरे नंबर पर मैक्सिको के राष्ट्रपति हैं। इस सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन छठे और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक 10वें नंबर पर हैं।
Q4. हाल ही में “भारतीय तैराकी महासंघ” के अध्यक्ष के रूप में निम्नलिखित में से किसे चुना गया है?
[A] आर. एन. जयप्रकाश
[B] मोनल डी चोकशी
[C] वीरेंद्र नानावती
[D] इनमें से कोई नहीं
Solution:- आर. एन. जयप्रकाश हाल ही में वार्षिक आम सभा की बैठक में भारतीय तैराकी महासंघ (एसएफआई) का अध्यक्ष चुना गया। वहीं मोनल डी चोकशी को सचिव के रूप में चुना गया।
Q5. हाल ही में ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
[A] जापान
[B] चीन
[C] रूस
[D] ऑस्ट्रेलिया
Solution:- तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने ऑटोमोबाइल प्लांट के लिए जापान के साथ एक समझौता किया है।
29 May Hindi Current Affairs Questions and Answer in Hindi with solution. These Questions are very important for upcoming exams so read all the questions Carefully if you are preparing for any Competitive exams so do 23 May Current Affairs Quiz Today Current Affairs Online Test Daily Current Affairs Quiz is very important for all examz.