16 June 2023 Current Affairs in Hindi, Free Daily Current Affairs Quiz in Hindi, 16 June 2023 Current Affairs Quiz, June 2023 Current Affairs Quiz, June 2023 हर रोज फ्री करंट अफेयर्स की क्विज पढ़ें एकदम फ्री में , मासिक pdf महीने के अंत मे एकदम फ्री में वेबसाइट पर दी जाएगी।
16 June 2023 के महत्वपूर्ण Current Affairs का बेहतरीन क्विज। परीक्षा में करेंट अफेयर्स के 80-90% सवाल इसी में से आएंगे।
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
हमारा Current Affairs 2023 In Hindi पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है। नीचे आप Current Affairs 2023 Hindi, प्राप्त कर सकते हैं।
16 June 2023 Current Affairs in Hindi Quiz
Q1. हाल ही में किस रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है ?
[A] गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
[B] जोधपुर रेलवे स्टेशन
[C] नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
[D] बठिंडा रेलवे स्टेशन
Show Answer
Ans: [A] गुवाहाटी रेलवे स्टेशन
Solution:- हाल ही में गुवाहाटी रेलवे स्टेशन को यात्रियों को उच्च-गुणवत्ता, पौष्टिक भोजन प्रदान करने की मान्यता में FSSAI (भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण) द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है। यह सर्टिफिकेट 2 जून, 2023 से 2 जून, 2025 की अवधि के लिए प्रदान किया गया है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (FSSAI) द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन’ सर्टिफिकेशन या प्रमाणन उन रेलवे स्टेशनों को प्रदान किया जाता है जो यात्रियों को सुरक्षित और पौष्टिक भोजन प्रदान करने में मानक (खाद्य सुरक्षा और मानक अधिनियम, 2006 के अनुसार) स्थापित करते हैं।
Q2. हाल ही में विश्व बैंक ने दक्षिण एशिया में अपनी पहली ‘सड़क सुरक्षा परियोजना’ की शुरुआत किस शहर में की है?
[A] नई दिल्ली
[B] ढाका
[C] कोलंबो
[D] कोलकाता
Show Answer
Ans: [B] ढाका
Solution:- विश्व बैंक ने बांग्लादेश सरकार के साथ ढाका में 358 मिलियन अमरीकी डालर के वित्तपोषण समझौते के साथ दक्षिण एशिया में अपनी पहली समर्पित सड़क सुरक्षा परियोजना शुरू की है। यह परियोजना सड़क सुरक्षा में सुधार लाने और चयनित शहरों, उच्च जोखिम वाले राजमार्गों पर दुर्घटनाओं को कम करने में मदद करेगी। इस प्रोजेक्ट के कार्यान्वयन के लिए बांग्लादेश के दो राष्ट्रीय राजमार्ग, गाजीपुर-एलेंगा (N4) और नटौर-नवाबगंज (N6) को चुना गया है। इसका उद्देश्य इन दो राजमार्गों पर सड़क यातायात से होने वाली मौतों में 30 प्रतिशत से अधिक की कमी लाना है।
Q3. हाल ही में किसने बाल श्रम उन्मूलन के लिए 2023 इकबाल मसीह पुरस्कार जीता है ?
[A] ललिता नटराजन
[B] मीनाक्षी शर्मा
[C] डॉ. अंजली गोयल
[D] प्रियंका कंवर
Show Answer
Ans : [A] ललिता नटराजन
Solution:- चेन्नई स्थित वकील और कार्यकर्ता ललिता नटराजन ने बाल श्रम उन्मूलन के लिए अमेरिकी श्रम विभाग के 2023 इकबाल मसीह पुरस्कार जीता है। 30 मई को चेन्नई में अमेरिकी महावाणिज्य दूतावास में एक समारोह में महावाणिज्य दूत जुडिथ रविन ने यह पुरस्कार प्रदान किया।
नटराजन ने बाल श्रम के लिए अधिकार-आधारित दृष्टिकोण लागू करने के लिए एक वकील और कार्यकर्ता के रूप में अपने पूरे करियर में काम किया है।
Q4. हाल ही में किस राज्य सरकार ने ई-स्कूटी योजना को मंजूरी दी है?
[A] राजस्थान
[B] गुजरात
[C] हरियाणा
[D] मध्यप्रदेश
Show Answer
Ans: [D] मध्यप्रदेश
Solution:- हाल ही में मध्यप्रदेश सरकार ने ई-स्कूटी योजना को मंजूरी दी है। ई-स्कूटी योजना अंतर्गत स्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली 1 छात्रा और 1 छात्र को स्कूटी मिलेगी। योजना अंतर्गत अगर 1 से ज्यादा छात्रों के सर्वाधिक अंक हैं तो उन सभी को योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना अंतर्गत प्रदेश के लगभग 9 हजार विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। मध्य प्रदेश ई-स्कूटी योजना अंतर्गत वर्ष 2023-24 के बजट में योजना के क्रियान्वयन हेतु ₹135 करोड़ का प्रावधान किया गया है।
Q5. हाल ही में फोर्ब्स की ग्लोबल 2000 की सूची में भारत की ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ कौनसी रैंक पर है?
[A] 102वीं
[B] 92वीं
[C] 45वीं
[D] 42वीं
Show Answer
Ans: [C] 45वीं
Solution:- हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) फोर्ब्स की दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों की लेटेस्ट ‘ग्लोबल 2000 लिस्ट’ में 8 पायदान चढ़कर 45वें स्थान पर पहुंच गई। सूची की टॉप-50 में शामिल यह अकेली भारतीय कंपनी है।
अमेरिका का सबसे बड़ा बैंक जेपी मॉर्गन, 3700 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 2011 के बाद पहली बार इस लिस्ट में टॉप पर है। वहीं सऊदी अरब की दिग्गज ऑयल कंपनी सऊदी अरामको इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद चीन के 3 बड़े बैंक आते हैं। वहीं, अल्फाबेट, माइक्रोसॉफ्ट और ऐपल जैसी टेक कंपनियां क्रमशः 7वें, 9वें और 10वें स्थान पर हैं।
दुनिया के दिग्गज निवेशक वारेन बफेट की बर्कशायर हैथवे, जो पिछले साल इस सूची में सबसे ऊपर थी, अपने इन्वेस्टमेंट पोर्टफोलियो में हुए नुकसान के कारण इस बार 338वें स्थान पर फिसल गई है।
Current Affairs के माध्यम से आप वर्तमान समय में घटित घटनाओं पर आधारित GK Questions And Answers की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही Today Current Affairs Pdf डाउनलोड कर सकते हैं।
करेंट अफेयर्स हिंदी में (Current Affairs in Hindi 2023) से जुड़े प्रतिदिन के अनुसार देश, विदेश, राज्य, राजधानी एवं राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय की शिक्षा विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर (Current Affairs Gk Questions in Hindi) के आधार पर प्रकाशित किए है साथ ही लेटेस्ट शिक्षा समसामयिक घटना की जानकारी भी करेंट जीके के इस पेज में मौजूद है।
प्रतिदिन हिंदी में करेंट अफेयर्स (Daily Current Affairs in Hindi) पढने के लिए आप इस पेज से जुड़े रह सकते हैं। यह सभी महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में सहायक सिद्ध होंगी।
हम आशा करते हैं कि आप सभी को यह सभी Current Affairs in Hindi पसंद आए होंगे। इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करके उनकी भी मदद करें। | Daily Current Affairs Questions and Answers in Hindi याद हो गए होंगे दोस्तों आप इन सभी को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो जिससे आप अपने दोस्तों की मदद कर पाओगे और आप साथ ही में मेरी भी मदद कर पाओगे और इसी तरह आपके लिए हम आगे भी बेहतरीन करेंट अफेयर्स के शानदार प्रश्नो का संग्रह लाते रहेंगे।