11 July 2023 Current Affairs in Hindi, Free Daily Current Affairs Quiz in Hindi, Hindi Current Affairs Quiz, July 2023 Current Affairs Quiz, हर रोज फ्री करंट अफेयर्स की क्विज पढ़ें एकदम फ्री में , मासिक pdf महीने के अंत मे एकदम फ्री में वेबसाइट पर दी जाएगी। करेंट अफेयर्स हमारी एक नई पहल है जिसमे हर रोज आपको 5 महत्वपूर्ण सवालों का ऑनलाइन टेस्ट एकदम निःशुल्क वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।
July 2023 के महत्वपूर्ण Current Affairs का बेहतरीन क्विज। परीक्षा में करेंट अफेयर्स के 80-90% सवाल इसी में से आएंगे।
करेंट अफेयर्स विभिन्न प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा और Sarkari Exam की तैयारी के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है। करेंट अफेयर्स 2023 के साथ, यूपीएससी आईएएस, बैंकिंग, एसएससी और अन्य Sarkari Naukri की तैयारी करने वाले उम्मीदवार भारत और दुनिया भर में करंट अफेयर्स के साथ अप-टू-डेट रह सकते हैं।
हमारा Current Affairs 2023 in Hindi पेज नवीनतम करेंट अफेयर्स 2023 प्रदान करता है। नीचे आप Current Affairs 2023 Hindi, प्राप्त कर सकते हैं।
11 July 2023 Current Affairs MCQs
Q. अगस्त 2023 में भारत-अफ्रीका ‘अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन’ का आयोजन किस देश में किया जाएगा?
[A] घाना
[B] दक्षिणी अफ्रीका
[C] केन्या
[D] भारत
Show Answer
Ans: [C] केन्या
Solution:- दो दिवसीय भारत-अफ्रीका अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज सम्मेलन 30 अगस्त को केन्या में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन का उद्देश्य दुनिया के उभरते ‘स्मार्ट’ भोजन के रूप में मोटे अनाज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।
सम्मेलन की सह-मेजबानी केन्या सरकार द्वारा अर्ध-शुष्क उष्णकटिबंधीय के लिए अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (इक्रीसैट) के सहयोग से की जाएगी।
Q. हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री ‘मार्क रुट’ ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?
[A] दक्षिण अफ्रीका
[B] फ्रांस
[C] आयरलैंड
[D] नीदरलैंड
Show Answer
Ans: [D] नीदरलैंड
Solution:-नीदरलैंड के प्रधानमंत्री मार्क रूट ने 7 जुलाई को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके पास देश के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड है।मार्क के इस्तीफे के बाद इस साल के आखिरी में आम चुनाव हो सकते हैं। हालांकि, नई सरकार चुने जाने तक रूट कार्यवाहक पद पर बने रहेंगे।
Q. हाल ही में किस राज्य सरकार ने “जन सम्मान विडियो प्रतियोगिता” शुरू की है?
[A] उत्तर प्रदेश
[B] मध्यप्रदेश
[C] राजस्थान
[D] गुजरात
Show Answer इन वीडियो के जरिए सरकार अपनी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर चुकी है।
Ans: [C] राजस्थान
Solution:- राजस्थान सरकार ने हाल ही में सरकार के प्रमुख कार्यक्रमों को प्रचारित करने के लिए जन सम्मान वीडियो प्रतियोगिता शुरू की है। इस योजना के तहत एक महीने तक हर दिन 2.75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाभार्थी को प्रमुख योजनाओं का वीडियो अपलोड करना होगा और सरकार को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर 10 प्रमुख योजनाओं पर सवाल-जवाब करना होगा।
Q. निम्नलिखित में से किसे एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के अध्यक्ष के रूप में चुना गया है?
[A] शेख तलाल फहद अल सबाह
[B] शेख अहमद अल फहद अल सबाह
[C] वी. पी. शर्मा
[D] मौहम्मद तैयूब खान
Show Answer
Ans: [A] शेख तलाल फहद अल सबाह
Solution:- शेख तलाल फहद अल सबाह एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) के अध्यक्ष के रूप में अपने निलंबित भाई की जगह लेंगे। शेख तलाल ने 4 वोट से ओसीए अध्यक्ष पद का चुनाव जीत लिया। उनके पिता शेख फहद अल अहमद अल जबर अल सबाह 1980 के दशक की शुरुआत में संगठन के पहले अध्यक्ष थे।
उनके भाई शेख अहमद अल फहद अल सबाह ने 1991 से 2021 तक 45 देशों के ओसीए के अध्यक्ष रहे थे। लेकिन जिनीवा में जालसाजी के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद उन्हें ओसीए से निलंबित कर दिया गया था।
Q. हाल ही में Flipkart ने पर्सनल लोन के लिए किस बैंक के साथ समझौता किया है?
[A] एचडीएफसी बैंक
[B] एक्सिस बैंक
[C] कैनरा बैंक
[D] आईडीएफसी बैंक
Show Answer
Ans: [B] एक्सिस बैंक
Solution:- भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने अपने ग्राहकों की सुविधा में इजाफा करने के लिए एक्सिस बैंक के साथ हाथ मिलाया है। जिसके जरिए अप फ्लिपकार्ट अपने कस्टमर्स को पर्सनल लोन भी ऑफर करेगा। इसके तहत फ्लिपकार्ट के ग्राहक 5 लाख रुपये तक का लोन ऑफर करेगा। जिसे कि ग्राहक 6 महीने से लेकर 36 महीने में चुका पाएंगे।
करेंट अफेयर्स हिंदी में (Current Affairs in Hindi 2023) से जुड़े प्रतिदिन के अनुसार देश, विदेश, राज्य, राजधानी एवं राष्ट्रिय, अंतराष्ट्रीय की शिक्षा विषय से सम्बंधित महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स सामान्य ज्ञान प्रश्न एवं उत्तर (Current Affairs Gk Questions in Hindi) के आधार पर प्रकाशित किए है साथ ही लेटेस्ट शिक्षा समसामयिक घटना की जानकारी भी करेंट जीके के इस पेज में मौजूद है।